view all

कश्मीर में शांति तक जारी रहेगा ऑपरेशन ऑल आउट: डीजीपी

उन्होंने कहा कि अगर आतंकवादी अपनी रणनीति बदलते हैं तो सुरक्षाबल भी अपनी रणनीति बदलेंगे

Bhasha

जम्मू कश्मीर के पुलिस डीजीपी एसपी वैद्य ने गुरुवार को कहा कि राज्य में पूरी तरह से शांति स्थापित होने तक आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा छेड़ा गया अभियान ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ जारी रहेगा.

डीजीपी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति पिछले साल की तुलना में 'काफी बेहतर' है. क्या 'ऑपरेशन ऑल आउट' जारी रहेगा, इस सवाल पर वैद्य ने कहा कि हां, कश्मीर में पूरी तरह से शांति आने तक ऑपरेशन जारी रहेगा.


आतंकियों को करेंगे साफ

यह पूछे जाने पर कि क्या आतंकवादियों ने 'ऑपरेशन ऑल आउट’ के बाद अपनी रणनीति में बदलाव किया है, उन्होंने कहा कि अगर आतंकवादी अपनी रणनीति बदलते हैं तो सुरक्षाबल भी अपनी रणनीति बदलेंगे.

उन्होंने कहा, 'ऐसी स्थिति में हर कोई अपनी रणनीति बदलता है. हम भी बदलेंगे, चिंता मत कीजिए.' यह पूछे जाने पर कि क्या एनआईए के छापों के बीच घाटी में कानून व्यवस्था की समस्याओं की खबरें या चिंताएं हैं, डीजीपी ने कहा कि लोगों ने तो जांच एजेंसी के कदम की 'बहुत सराहना' की है.