view all

पत्नी के नाम पर खरीदी प्रॉपर्टी पर बच्चों का हक नहीं

पत्नी के नाम पर खरीदी गई प्रॉपर्टी बेटे-बेटियां भी नहीं छीन सकते

Bhasha

पति ने अगर अपनी पत्नी के नाम पर कोई प्रॉपर्टी खरीदी है तो उस पर हर हाल में पत्नी का ही मालिकाना हक होगा. दिल्ली की एक अदालत ने यह फैसला सुनाया है.

पति की मौत के बाद भी उस प्रॉपर्टी पर पत्नी का ही हक होगा न  कि उसके बेटे या बेटी का. अदालत का यह फैसला दिल्ली के शास्त्री नगर में रहने वाली 85 साल की एक महिला लाजवंती देवी के मामले में आया है.


क्या है मामला?

दरअसल लाजवंती देवी के घर के एक हिस्से में बेटी और दामाद रहते थे. वे लोग 1985 से ही वहां रह रहे थे. पति की मौत के बाद लाजवंती देवी अपना घर खाली कराना चाहती थीं. तमाम कोशिशों के बाद बेटी और दामाद घर खाली नहीं कर रहे थे. जिसके बाद लाजवंती देवी को अदालत की शरण में जाना पड़ा.

सेशन जज कामिनी लाउ ने अपने फैसले में घर का मालिक लाजवंती देवी को माना. अदालत ने कहा, 'यह संपत्ति महिला के पति ने साल 1966 में अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी थी ताकि उनकी मौत के बाद ‘वह सुरक्षित जीवन जी सकें.'

बेटी और दामाद को ‘उनकी अनुमति लेकर ही घर में रहने का अधिकार है’ और उन्हें महिला के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करने दिया जा सकता.

अदालत ने बेटी और दामाद को छह महीने के अंदर घर खाली करने और महिला को हुए नुकसान की भरपाई करने का आदेश दिया है.