view all

सैफुद्दीन सोज़ की बुक लॉन्च से दूर रहेगी कांग्रेस?

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बाद अब पी चिदंबरम भी सोज़ के बुक लॉन्च में शामिल नहीं हो रहे

FP Staff

पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज़ की किताब ने बाज़ार में आने से पहले ही राजनीतिक गलियारे में बवाल मचा दिया है. लिहाजा सोमवार को दिल्ली में सोज़ की बुक लॉन्च से कांग्रेस के सभी नेता किनारा कर रहे हैं. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बाद अब पी चिदंबरम भी सोज़ के बुक लॉन्च में शामिल नहीं हो रहे.

सोज़ ने मुशर्रफ के किस बयान का किया था समर्थन 


सैफुद्दीन सोज ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ के उस बयान का समर्थन किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कश्मीरियों को मौका मिले तो वह किसी के साथ जाने के बजाय आजाद होना चाहेंगे.

सोज़ का कहना था कि मुशर्रफ का एक दशक पहले दिया गया यह बयान आज भी कई मायनों में ठीक बैठता है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि आजादी मिलना मुमकिन नहीं है. मेरे बयानों का पार्टी से लेना-देना नहीं है.

कांग्रेस नेताओं के बुक लॉन्‍च में नहीं आने के सवाल पर सोज़ ने कहा, 'पार्टी सबसे ऊपर है, जो आते हैं उसका इस्तक़बाल है और जो नहीं आते, उनसे भी कोई नाराज़गी नहीं हैं. पार्टी को अपनी वफ़ा देखनी चाहिए. मैंने जो लिखा है इतिहास के मुताबिक़, रिसर्च के मुताबिक़ वही सच है.'

(न्यूज 18 के लिए रंजीता झा की रिपोर्ट)