view all

जब एक म्यूजिक वीडियो में वाजपेयी के साथ नजर आए थे शाहरुख खान

6.29 मिनट के इस वीडियो में शहरुख खान ने अभिनय किया था. इस वीडियो में अटल जी को लिखते हुए और सोचते हुए दिखाया गया है

FP Staff

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को 94 साल की उम्र में निधन हो गया. वाजपेयी एक कामयाब नेता और शानदार वक्ता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन कवि भी थे. उनकी कई कविताएं काफी चर्चित भी हैं. फिल्म निर्माता-निर्देश यश चोपड़ा ने वाजपेयी की एक कविता को गजल के रूप में म्यूजिक वीडियो के जरिए लोगों के लिए प्रस्तुत किया था.

6.29 मिनट के इस वीडियो में शहरुख खान ने अभिनय किया था. इस वीडियो में अटल जी को लिखते हुए और सोचते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो में शुरुआती लाइनें जावेद अख्तर की लिखी हुईं हैं. उनकी कविता को गजल के रूप में गाया है मशहूर गायक जगजीत सिंह ने.


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वह 94 साल के थे और बुधवार रात से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर मौत से लड़ रहे थे. बीते एक महीने से अटल बिहारी वाजपेयी यूटीआई इंफेक्शन, लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण एम्स दिल्ली में भर्ती थे.

एम्स की ओर से बुधवार को जारी किए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में उनकी हालात ज्यादा बिगड़ गई थी. पीएम मोदी लगातार वाजपेयी की हालत में हो रहे उतार-चढ़ाव का जायजा ले रहे थे. इसके अलावा बीजेपी के तमाम बड़े नेता बुधवार से ही एम्स का दौरा कर रहे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम वाजपेयी की तबीयत के बारे में जानकारी लेने के लिए एम्स गए थे. वह करीब 7.15 बजे एम्स पहुंचे और 50 मिनट तक वहां रुके थे. पीएम के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी भी वहां पहुंचे थे. 94 साल के वाजपेयी शुगर से पीड़ित थे और उनकी एक ही किडनी काम कर रही थी.