view all

राम रहीम को 20 साल जेल: अब क्या-क्या दांव खेल सकते हैं राम रहीम

राम रहीम जेल में रहने से बचने के लिए क्या रास्ता ढूंढ सकते हैं, जानिए यहां

FP Staff

डेरा सच्चा सौदा के आश्रम में दो साध्वियों के साथ रेप के मामले में गुरमीत राम रहीम को 20 साल जेल की सजा सुनाई जा चुकी है. राम रहीम को कड़ी सुरक्षा के बीच रोहतक के जेल में ही सीबीआई जज द्वारा सजा सुनाई गई.

अब इस सजा के सुनाए जाने के बाद पूरी संभावना है कि राम रहीम इस फैसले को कुबूल नहीं करेंगे. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आखिर राम रहीम के पास क्या-क्या विकल्प हैं.


जा सकते हैं हाईकोर्ट

राम रहीम कोर्ट के इस फैसले को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं. उनके पास उच्च अदालत जाने का विकल्प खुला हुआ है. अगर ऐसा होता है तो मामले की सुनवाई लंबी खिंच सकती है. यहां भी राहत न मिलने पर राम रहीम सुप्रीम कोर्ट भी जा सकते हैं. इसके बाद केस की सुनवाई खत्म होने में और लंबा समय लग सकता है.

खराब स्वास्थ्य की दुहाई

संभावना इस बात की भी है कि स्वास्थ्य खराब होने की दुहाई देकर राम रहीम कोर्ट से राहत की मांग सकते हैं. ऐसे में उन्हें बेहतर सुविधा या जमानत भी मिल सकती है.

ऐसे में फिलहाल राम रहीम कब तक जेल की काल कोठारी में रहेंगे यह जानने के लिए यह देखना होगा कि आखिर हाईकोर्ट में उनकी जमानत को लेकर क्या फैसला होता है.