view all

डेरा प्रमुख राम रहीम पर लगे रेप के आरोप की सच्चाई क्या है?

सीबीआई ने 18 साध्वियों से जब सवाल किए तो बहुत ही चौंकाने वाली बातें सामने आईं

FP Staff

शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर जिस केस में फैसला आने वाला है. वह साल 2002 का है. राम रहीम पर अपनी ही साध्वियों से बलात्कार करने का आरोप है. 2002 में डेरा सच्चा सौदा की साध्वियों ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बेनाम पत्र लिखकर गुरमीत राम रहीम पर रेप करने का आरोप लगाया था.

उन्होंने इसकी जानकारी डेरा प्रमुख को देने से मना किया था. उनका कहना था कि राम रहीम के पंजाब और हरियाणा के राजनेताओं से अच्छे संबंध हैं. जो उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं. 24 सितंबर 2002 को इस पर संज्ञान लेते हुए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने इस केस की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए.


सीबीआई ने 18 साध्वियों से जब सवाल किए तो बहुत ही चौंकाने वाली बातें सामने आईं. जिसमें उन्होंने डेरा प्रमुख और उनके अनुयायियों को काफी खतरनाक इंसान बताया. दो साध्वियों ने बताया कि डेरा प्रमुख ने उनके साथ रेप किया. उनमें से एक ने बताया कि उसका रेप इसलिए किया गया ताकि वह इससे शुद्ध हो जाएं. इस केस में सीबीआई ने 30 जुलाई, 2007 को चार्जशीट दाखिल की. इस मामले पर 25 अगस्त सीबीआई की स्पेशल कोर्ट फैसला करेगी.