view all

बिहार: कमरभर पानी में घुसकर किया परेड और तिरंगे को दी सलामी

पानी से डूबे बगहा के अनुमंडलीय मैदान में एसडीएम धर्मेंद्र कुमार नाव से झंडा फहराने पहुंचे तो लोगों का भी उत्साह इस दौरान देखते ही बना

FP Staff

पूरा देश जश्न-ए-आजादी की 70 वीं सालगिरह मना रहा है. बाढ़ के कहर को झेल रहे बिहार में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है.

बाढ़ में डूबे इलाकों से भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं जहां देशभक्ति के आगे बाढ़, तबाही और जलजमाव शब्द फीके नजर आ रहे हैं. बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित बिहार के बगहा में जल सैलाब और तबाही के मंजर के बीच जश्न-ए-आजादी पर शान से तिरंगा फहराया गया.


नाव से झंडा फहराने पहुंचे अधिकारी 

पानी से डूबे अनुमंडलीय मैदान में एसडीएम धर्मेंद्र कुमार नाव से झंडा फहराने पहुंचे तो लोगों का भी उत्साह इस दौरान देखते ही बना. जिले के एसपी शंकर झा भी कमर भर पानी में घुस कर राष्ट्रीय पर्व और ध्वजारोहण के कार्यक्रम में पुलिस जवानों के साथ मौजूद रहे.

जवानों ने कमर भर पानी में घुस कर परेड किया और तिरंगे को सलामी दी. इलाके के अन्य सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में भी कुछ इसी तरह से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. बगहा का इलाका बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है.

साभार: न्यूज़ 18 हिंदी