view all

गांवों में रोजगार के अवसर पैदा करने में पश्चिम बंगाल नंबर 1

ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने में देश में अव्वल राज्य बन कर उभरा है

Bhasha

पश्चिम बंगाल हाल ही ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करने में सफल रहा है. इसके साथ ही ये लोगों को रोजगार के अवसर देने वाला देश का नंबर 1 राज्य बन कर उभरा है. इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी है.

ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने में देश में अव्वल राज्य बन कर उभरा है.


मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि 100 दिन कार्य योजना के तहत राज्य ने 31 मार्च 2018 तक 30.98 करोड़ कार्य दिवस पैदा किए हैं.

उन्होंने आज दोपहर ट्वीट किया,‘ मुझे आप सब के साथ यह साझा करते हुए हर्ष हो रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने में बंगाल देश में नंबर एक बन कर उभरा है. 100 दिन कार्य योजना के तहत 31 मार्च 2018 तक बंगाल ने 30.98 करोड़ कार्य दिवस पैदा किए हैं, जो देश में सर्वाधिक है.'

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ने 2017-2018 में इस योजना के तहत 8007.56 करोड़ रुपए खर्च किए हैं जो कि देश में अब तक सबसे ज्यादा हैं.