view all

पश्चिम बंगालः बम निष्क्रिय करने के दौरान मची भगदड़ में 64 लड़कियां घायल

जानकारी के मुताबिक हल्दीबाड़ी पुलिस स्टेशन के बाहर सोमवार को यह घटना घटी थी जिसकी वजह से पास में मौजूद हल्दीबाड़ी गर्ल्स हाई स्कूल में भगदड़ मच गई

FP Staff

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में एक स्कूल के पास बम को निष्क्रिय किए जाने से निकलने वाली कर्कश आवाज और जहरीले धुएं के कारण मची भगदड़ में 64 छात्राएं घायल हो गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 22 छात्राएं का इलाज अभी भी चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक हल्दीबाड़ी पुलिस स्टेशन के बाहर सोमवार (20  नवंबर) को यह घटना घटी थी, जिसकी वजह से पास में मौजूद हल्दीबाड़ी गर्ल्स हाई स्कूल में भगदड़ मच गई थी. उसी भगदड़ में लड़कियों को चोट लगी.


पुलिस ने बताया कि छात्राओं को हल्दीबाड़ी अस्पताल ले जाया गया. घायल छात्राओं में से 15 को जलपाईगुड़ी अस्पताल भेजा गया है. जलपाईगुड़ी अस्पताल के सीएमओ जगन्नाथ सरकार ने कहा कि बच्चों ने सांस लेने में परेशानी और कानों में दर्द की शिकायत की है. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि कुछ छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

पुलिस ने बताया कि स्कूल के पास खुले में विस्फोटक पाया गया था, जिसे निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था. बम को निष्क्रिय किए जाने के समय स्कूल में एक परीक्षा चल रही थी.