view all

ट्रंप ने ग्लोबल वार्मिंग पर तंज करते हुए ट्वीट किया, असम की बच्ची ने बोलती बंद कर दी

बच्ची के इस ट्वीट को 5,100 बार रिट्वीट भी किया गया और दुनिया भर से 22,000 लाइक मिले हैं

Bhasha

ग्लोबल वार्मिंग का मजाक उड़ाते हुए किए गए ट्वीट को लेकर असम की एक किशोरी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आड़े हाथों लिया है.

वाशिंगटन में 21 नवंबर को तापमान के शून्य से दो डिग्री नीचे चले जाने को लेकर ट्रंप ने ट्वीट किया, 'क्रूर और विस्तारित ठंड तमाम रिकॉर्ड तोड़ देगी. ग्लोबल वार्मिंग के साथ जो कुछ भी हुआ हो?'


इसके जवाब में असम के जोरहाट की 18 वर्षीय आस्था सरमाह ने कमेंट किया, 'मैं आपसे 54 साल छोटी हूं. मैंने औसत अंकों के साथ अभी-अभी 10वीं पास की है. मैं आपको बता सकती हूं कि मौसम, जलवायु नहीं है. अगर आपको इसे समझने में मदद चाहिए तो मैं आपको अपनी इनसाइक्लोपीडिया दे सकती हूं जो मेरे पास दूसरी कक्षा के दौरान थी. इसमें दृश्य और हर चीज है.'

सरमाह के इस कमेंट को दुनिया भर से 22,000 लाइक मिले हैं और अमेरिका से ट्विटर यूजरों ने अमेरिकी राष्ट्रपति को दिए गए किशोरी के इस जवाब की सराहना की है.

किशोरी के इस ट्वीट को 5,100 बार रिट्वीट भी किया गया और कइयों ने आस्था को 'भविष्य की आशा' बताते हुए उसकी प्रशंसा की.

कुछ लोगों ने अरब सागर पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का अध्ययन करने के लिए सरमाह को इंटर्नशिप की भी पेशकश की है.