view all

मौसम का हाल: कश्मीर में बर्फबारी, यूपी के बांदा में पारा 44 डिग्री के पार

मौसम विभाग ने बताया, कश्मीर घाटी के उपरी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई.

FP Staff

पिछले कुछ समय से भीषण गर्मी से परेशान देश के उत्तरी हिस्से में लोगों को बारिश ने राहत दिलाई है. वहीं उत्तर प्रदेश का बांदा 44.4 डिग्री सेल्सियस के साथ देश का सबसे गर्म स्थान रहा. इसके अलावा ओडिशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा.

जबकि पूरी घाटी और श्रीनगर में ताजा बर्फबारी होने और भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया, जिसके कारण रविवार तक स्कूलों को बंद किया गया है. हालांकि श्रीनगर में अप्रैल के महीने में बर्फ गिरना कम ही देखा जाता है.

क्या हाल है देश के अन्य हिस्सों का

राजस्थान में भी मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. जहां कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई, तो वहीं जैसलमेर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ओडिशा में कम से कम दस स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. तेलंगाना में भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और आदिलाबाद जिले में अधिकतम पारा 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जबकि उत्तराखंड में बारिश के चलते राज्य के तापमान में 15-16 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.