view all

WBJEE 2018 Result: रिजल्ट घोषित, wbjeeb.nic.in पर करें चेक

वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) ने WBJEE 2018 के परिणाम जारी कर दिए हैं

FP Staff

वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) ने WBJEE 2018 के परिणाम जारी कर दिए हैं. इससे पहले कहा जा रहा था कि नतीजों की घोषणा पांच जून की जाएगी. नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर शाम करीब चार बजे जारी किए जाएंगे.

WBJEE 2018 के परिणाम केवल ऑनलाइन मोड में जारी किए जाएंगे. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को रिजल्ट पोर्टल पर लॉग इन करना पड़ेगा. लॉग इन करने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर अपने लॉग इन से संबंधित जानकारी विस्तार से डालनी पड़ेगी.


WBJEE एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है और इस बार 2018 में ये परीक्षा 22 अप्रैल को ऑफलाइन यानी की पेन पेपर मोड में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में इस बार 1.27 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

चार घंटे की परीक्षा में तीन विषयों- फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से बहु विकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे. सबसे ज्यादा सवाल मैथ्स से पूछे गए थे जबकि फिजिक्स और केमिस्ट्री से पूछे जाने वाले सवालों की संख्या समान थी. मैथ्स से 75 सवाल, फिजिक्स और केमिस्ट्री से 40-40 सवाल पूछे गए थे. WBJEE 2018 में इसबार प्रश्नों के लिए कुल 200 अंक निर्धारित किए गए थे.

ऐसे देखें रिजल्ट

- परीक्षा परिणाम की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को WBJEE की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना पड़ेगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करें

- इस लिंक पर जाकर https://wbjeeb.nic.in/webinfoexam/public/home.aspx परिणाम पर क्लिक करें.

- रिजल्ट पोर्टल पर जाकर लॉग इन करें. लॉग इन करने के लिए WBJEE 2018 की अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड का इस्तेमाल करें.

- सफलतापूर्वक लॉग इन कर लेने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर परीक्षा परिणाम नजर आने लगेगा.

- उम्मीदवारों को WBJEE के परीक्षा परिणाम को डाउनलोड करके उनका प्रिंटआउट निश्चित रूप से ले लेना चाहिए. ये परिणाम रैंक कार्ड के रूप में उपलब्ध रहते हैं.