view all

WBBSE माध्यमिक परीक्षा आज से शुरू, यहां देखें शेड्यूल

वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन द्वारा कंडक्ट कराई जाने वाली माध्यमिक परीक्षा 12 मार्च यानी सोमवार से शुरू हो रही है

FP Staff

वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन द्वारा कंडक्ट कराई जाने वाली माध्यमिक परीक्षा 12 मार्च यानी सोमवार से शुरू हो रही है, जोकि 22 मार्च तक चलेंगी. माना जा रहा है कि इस बार 10वीं की परीक्षा में करीब 11 लाख छात्र बैठेंगे. जोकि पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा है. पूरे राज्य में 2819 सेंटर्स पर एग्जाम कंडक्ट कराए जाएंगे.

ये है शेड्यूल


- 12, मार्च: फर्स्ट लैंगवेज

- 13 मार्च: सेकैंड लैंगवेज

- 14 मार्च: जियोग्राफी

- 16 मार्च: हिस्ट्री

- 17 मार्च: फिजिकल साइंस

- 19 मार्च: मैथ्स

- 20 मार्च: लाइफ साइंस

- 21 मार्च: ऑप्शनल इलेक्टिव सब्जेक्ट

एग्जाम सुबह 12 बजे से 3 बजे तक चलेंगे और पेपर पढ़ने के लिए छात्रों को 15 मिनट पहले ही एग्जाम पेपर दे दिया जायेगा. प्रश्नपत्र के साथ मूल्यांकन-प्रक्रिया में भी बदलाव किया जायेगा. इससे पहले वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन के एडमिनिस्ट्रेटर कल्याणमय गांगुली ने बताया था कि स्कूलों को एग्जाम से जुड़ी सभी जानकारियां दी जा चुकी हैं.