view all

इंडियन ऑफ दी ईयर अवॉर्डः विराट कोहली बने इंडियन ऑफ द ईयर

सीएनएन न्यूज18 इंडियन ऑफ दी ईयर पुरस्कार उन भारतीय नागरिकों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने विशेष प्रयासों से समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो

FP Staff
21:06 (IST)

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने कहा कि विराट कोहली के साथ मंच शेयर करके उन्हें काफी खुशी हुई

21:02 (IST)

आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि लोगों के भरोसे ने पतंजलि को इस मुकाम पर पहुंचाया है

21:00 (IST)

अगर मुझे अपनी टीम को जिताना है तो मैं तब तक दौड़ सकता हूं जब तक मैं मैदान पर गिर न जाऊं ः कोहली

20:58 (IST)

मैं नेशनल डु्यूटी कर रहा हूं. मुझे मेरे बल्ले से लगकर जाती गेंद को अच्छा लगता है. मैं किसी टैग में भरोसा नहीं करताः कोहली

20:54 (IST)

कोहली ने कहा कि मेरा कोई खास लक्ष्य या उम्मीद नहीं है. मैं दिल से अभी भी दिल्ली का लड़का हूं

20:52 (IST)

इंडियन क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री को स्पेशल अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. 

20:44 (IST)

मनोरंजन में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट का पुरस्कार टीम बाहुबली को दिया गया है

20:42 (IST)

बिजनेस और सीएसआर में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट के लिए अदर  पूनावाला को चुना गया है 

20:38 (IST)

इंडियन ऑफ द ईयर बनने के बाद कोहली ने कहा कि एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में लगाया गया शतक उनके लिए बहुत खास है

20:32 (IST)

इंडियन ऑफ द ईयर चुने जाने पर कोहली ने कहा कि यह अवार्ड जीतकर वे गौरव महसूस कर रहे हैं

20:26 (IST)

मिताली राज और झूलन गोस्वामी को सेकेंड स्पेशल अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.  उन्होंने महिलाएं भी पुरुषों के समान क्रिकेट खेल सकती हैं और समाज में प्रचलित मान्यताओं को तोड़ रही हैं

20:23 (IST)

मिताली राज ने न्यूज18 से बातचीत में कहा कि मैं ट्रोल्स के पीछे समय नहीं देती हूं. उन्होंने यह साफ किया कि वो आलोचनाओं में फंसने नहीं जा रही 

20:17 (IST)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को स्पेशल अचीवमेंट अवार्ड दिया गया है.

20:15 (IST)

मानुषी छिल्लर ने कहा कि उन्होंने मेडिकल की सीट के लिए काफी मेहनत की है वे इसे किसी भी कीमत पर, यहां तक कि बॉलीवुड के लिए भी नहीं छोड़ेंगी

20:13 (IST)

सीधा प्रसारण यहां देखें

20:11 (IST)

इंडियन ऑफ द ईयर स्पेशल अचीवमेंट अवार्ड विश्वसुंदरी मानुषी छिल्लर को दिया गया. उन्हें ये अवार्ड विराट कोहली ने दिया.

20:06 (IST)

आचार्य बालकृष्ण के अलावा बिजनेस कैटेगरी में अरुंधती भट्टाचार्य, संजीव बजाज और सिद्दार्थ लाल भी नॉमिनी थे

20:05 (IST)

बिजनेस कैटेगरी में आचार्य बालकृष्ण बने पर्सन ऑफ द ईयर

20:02 (IST)

इस कैटेगरी में न्यूटन के डायरेक्टर अमित मासूरकर और  न्यूटन के लेखक मयंक तिवारी, टीम बाहुबली और वरुण धवन भी नॉमिनी थे

19:57 (IST)

मनोरंजन कैटेगरी में राजकुमार राव को पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है

19:51 (IST)

बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को स्पोर्ट्स कैटेगरी में पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है. इंडियन नेशनल वुमेन क्रिकेट टीम, पीवी सिंधू, सुनील छेत्री अन्य नॉमिनी थे

19:45 (IST)

राजकुमार राव ने समारोह में कहा कि हमारे देश को 'न्यूटन'  जैसे लोगों की जरूरत है. सिनेमा असाधारण लोगों को पब्लिक के सामने लाता है 

19:42 (IST)

अफरोज शाह को यह अवार्ड दुनिया के सबसे बड़े बीच वार्सोवा बीच की सफाई में योगदान के लिए दिया गया है

19:38 (IST)

पब्लिक सर्विस कैटेगरी में अफरोह शाह विनर बने हैं. इस कैटेगरी में अफरोज शाह के अलावा गुनीता सिंह भल्ला और हरमन सिंह संधू नॉमिनी थे. 

पब्लिक सर्विस कैटेगरी में आफरोह शाह विनर बने हैं. इस कैटेगरी में आफरोज शाह के अलावा गुनीता सिंह भल्ला और हरमन सिंह संधू नॉमिनी थे. पब्लिक सर्विस कैटेगरी में आफरोह शाह विनर बने हैं. इस कैटेगरी में आफरोज शाह के अलावा गुनीता सिंह भल्ला और हरमन सिंह संधू नॉमिनी थे.19:33 (IST)

रिलायंस जियो  पुरस्कार समारोह देखने के लिए क्लिक करें ये लिंकhttps://www.

 

19:30 (IST)

समारोह में भारतीय टीम के पुरुष क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि जिस तरह से मिताली राज की अगुवाई में भारतीय महिला टीम प्रदर्शन कर रही है वह वाकई में काबिल-ए -तारीफ है.

19:28 (IST)

बाहुबली की टीम भी समारोह में पहुंच चुकी है. बाहुबली फिल्म मनोरंजन कैटेगरी  में नॉमिनी है. 

19:25 (IST)

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव मनोरंजन श्रेणी में नॉमिनी हैं और योगगुरु आचार्य बालकृष्ण बिजनेस श्रेणी में नॉमिनी हैं.

19:24 (IST)


पतंजलि इसलिए प्रगति कर रही है क्योंकि हमें देश भर के लोगों का प्यार मिला है: आचार्य बालकृष्ण

19:23 (IST)

कई बॉलीवुड फिल्मों में दमदार अभिनय करने वाले स्टार राजकुमार राव इस समारोह में शिरकत करने पहुंच चुके हैं.

नेटवर्क18 समूह का सीएनएन न्यूज18 इंडियन ऑफ दी ईयर अवॉर्ड समारोह गुरुवार शाम 6 बजे से दिल्ली के होटल ताज में आयोजित किया जाएगा. यह सम्मान साल 2006 से दिया जा रहा है. पिछले कुछ सालों में भारतीय मीडिया में अपनी खास जगह बना चुका सीएनएन न्यूज18 इंडियन ऑफ दी ईयर पुरस्कार उन भारतीय नागरिकों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने विशेष प्रयासों से समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो.

हर श्रेणी में चार-चार नॉमिनी हैं, जिनमें से एक-एक को अवॉर्ड मिलेगा. इसके अलावा स्पेशल अचीवमेंट, आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट और ओवरऑल इंडियन ऑफ दी ईयर अवॉर्ड दिया जाएगा. इस साल यह पुरस्कार साल 2017 में किए गए विशेष कार्यों एवं योगदान के लिए दिया जाएगा. समारोह में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई अति‍थि मौजूद होंगे.


इंडियन ऑफ द ईयर ने तमाम सम्मान और पुरस्कारों के बीच अपनी स्पष्टता और पारदर्शिता के चलते खास जगह बनाई है. पुरस्कार चयन का आधार बहुत ही पारदर्शी रखा जाता है. पुरस्कार के लिए नामों का चयन नेटवर्क18 का संपादकीय बोर्ड करता है, जिसमें देश के प्रतिष्ठित और सम्मानित हस्तियां शामिल होती हैं.

इसके पहले यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, ISRO टीम, विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी, नोबेल पुरुस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, विश्वनाथन आनंद, समाज सेवी अन्ना हजारे, नीतीश कुमार, ए आर रहमान, जी माधवन नायर और मेट्रोमैन ई श्रीधरन को मिल चुका है.

किस श्रेणी के कौन हैं नॉमिनी:

-बिजनेस: आचार्य बालकृष्ण, अरुंधती भट्टाचार्य, संजीव बजाज, सिद्दार्थ लाल

-मनोरंजन: अमित मासूरकर एवं मयंक तिवारी, टीम बाहुबली, राजकुमार राव, वरुण धवन

-खेल: इंडियन नेशनल वुमेन क्रिकेट टीम, किदाम्बी श्रीकांत, पीवी सिंधू, सुनील क्षेत्री

-पब्लिक सर्विस: आफरोज शाह, गुनीता सिंह भल्ला, हरमन सिंह संधू, दिल्ली में पटाखा बैन कराने वाली टीम