view all

नेटवर्क18 समूह का इंडियन ऑफ दी ईयर अवॉर्ड आज, जेटली, विराट, थरूर समेत शामिल होंगे कई दिग्गज

नेटवर्क18 समूह का सीएनएन न्यूज18 इंडियन ऑफ दी ईयर अवॉर्ड समारोह गुरुवार शाम 6 बजे से दिल्ली के होटल ताज में आयोजित किया जाएगा

FP Staff

नेटवर्क18 समूह का सीएनएन न्यूज18 इंडियन ऑफ दी ईयर अवॉर्ड समारोह गुरुवार शाम 6 बजे से दिल्ली के होटल ताज में आयोजित किया जाएगा. यह सम्मान साल 2006 से दिया जा रहा है. पिछले कुछ सालों में भारतीय मीडिया में अपनी खास जगह बना चुका सीएनएन न्यूज18 इंडियन ऑफ दी ईयर पुरस्कार उन भारतीय नागरिकों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने विशेष प्रयासों से समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो.

हर श्रेणी में चार-चार नॉमिनी हैं, जिनमें से एक-एक को अवॉर्ड मिलेगा. इसके अलावा स्पेशल अचीवमेंट, आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट और ओवरऑल इंडियन ऑफ दी ईयर अवॉर्ड दिया जाएगा. इस साल यह पुरस्कार साल 2017 में किए गए विशेष कार्यों एवं योगदान के लिए दिया जाएगा. समारोह में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई अति‍थि मौजूद होंगे.


इंडियन ऑफ द ईयर ने तमाम सम्मान और पुरस्कारों के बीच अपनी स्पष्टता और पारदर्शिता के चलते खास जगह बनाई है. पुरस्कार चयन का आधार बहुत ही पारदर्शी रखा जाता है. पुरस्कार के लिए नामों का चयन नेटवर्क18 का संपादकीय बोर्ड करता है, जिसमें देश के प्रतिष्ठित और सम्मानित हस्तियां शामिल होती हैं.

इसके पहले यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, ISRO टीम, विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी, नोबेल पुरुस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, विश्वनाथन आनंद, समाज सेवी अन्ना हजारे, नीतीश कुमार, ए आर रहमान, जी माधवन नायर और मेट्रोमैन ई श्रीधरन को मिल चुका है.

किस श्रेणी के कौन हैं नॉमिनी:

-बिजनेस: आचार्य बालकृष्ण, अरुंधती भट्टाचार्य, संजीव बजाज, सिद्दार्थ लाल

-मनोरंजन: अमित मासूरकर एवं मयंक तिवारी, टीम बाहुबली, राजकुमार राव, वरुण धवन

-खेल: इंडियन नेशनल वुमेन क्रिकेट टीम, किदाम्बी श्रीकांत, पीवी सिंधू, सुनील क्षेत्री

-पब्लिक सर्विस: आफरोज शाह, गुनीता सिंह भल्ला, हरमन सिंह संधू, दिल्ली में पटाखा बैन कराने वाली टीम