view all

उत्तर प्रदेश चुनाव नतीजे: जेडीयू, आरजेडी में जुबानी जंग का दौर शुरू

नीतीश पर टिप्पणी से जेडीयू और आरजेडी के बीच जुबानी जंग

FP Staff

बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उंगली उठाई.

इसके बाद महागठबंधन में शामिल जेडीयू और आरजेडी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गयी है.


नीतीश पर लगा आरोप

रघुवंश ने आरोप लगाया था कि नीतीश द्वारा नोटबंदी का समर्थन करने से और उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान इस विषय पर चुप्पी साधने से भाजपा को चुनाव में फायदा पहुंचा.

इसी तरह उनके द्वारा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार नहीं करने से महागठबंधन कमजोर हुआ है. गौरतलब है कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने चुनाव प्रचार किया था.

रघुवंश के इस आरोप पर जेडीयू की ओर से पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह और नीरज कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

बिहार विधान परिषद सदस्य संजय ने लालू यादव से रघुवंश के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

बिहार विधान परिषद के सदस्य नीरज ने भी रघुवंश की टिप्पणी पर ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव और राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लालू से कहा है कि वह रघुवंश को बेतुकी बयानबाजी करने से रोके.

टिप्पणी से बाज आएं

लेकिन इसके बावजूद वे मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे.

उन्होंने कहा कि अगर राजद नेतृत्व रघुवंश की टिप्पणी से इत्तेफाक नहीं रखता है तो वह उनके खिलाफ कार्रवाई करे.

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक के दौरान वह घटक दलों के नेताओं की बयानबाजी का मुद्दा उठाएंगे.