view all

वृंदावन और बरसाना बनेंगे यूपी के पहले घोषित तीर्थ स्थल

योगी सरकार के इस फैसले के बाद इन इलाकों में मांस, मछली, शराब बिक्री रुक जाएगी

FP Staff

वृंदावन के बारे में कहावत है कि यहां 84 कोस तक सब कुछ ब्रज भूमि का हिस्सा है. और ब्रज का कण-कण भक्तिमय है. योगी सरकार इस भक्ति को सरकारी रूप से घोषित कर रही है. योगी सरकार ने यूपी में दो जगहों को तीर्थस्थल घोषित किया है. मथुरा में बांके बिहारी की नगरी वृंदावन और राधा जी की प्राकट्य स्थली बरसाना को तीर्थस्थल घोषित किया गया है.

सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है और इसकी जानकारी धर्माथ कार्य विभाग को भी दे दी गई है. ये पहली बार है कि यूपी में किसी धार्मिक स्थल को तीर्थस्थान का दर्जा दिया गया है.

तीर्थ बनने के बाद इन इलाकों में शराब, मांस, मछली और ऐसी तमाम चीज़ों पर प्रतिबंध लग जाएगा. वैसे वृंदावन पहले ही ड्राइ जोन है, जहां शराब बेचना प्रतिबंधित है. यूपी सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने बताया हरिद्वार के उत्तराखंड में चले जाने के बाद प्रदेश में कोई घोषित तीर्थस्थल नहीं था. इसीलिए इन दो धार्मिक स्थलों को तीर्थस्थल बनाने की कार्ययोजना तैयार कर ली गई.