view all

एसी बंद होने से पानीपत के अस्पताल में दो नवजात की मौत, 4 की हालत बिगड़ी

नवजात शिशुओं को सोमवार को पानीपत के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वोल्टेज घटने-बढ़ने के कारण एसी बंद हो गया और उनकी मौत हो गई

FP Staff

हरियाणा के एक अस्पताल में वोल्टेज कम ज्यादा होने की वजह से दो बच्चों की मौत हो गई और चार बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला हरियाणा के पानीपत के एक अस्पताल का है. यहां के एक सरकारी अस्पताल में वोल्टेज घटने बढ़ने से एसी काम नहीं कर रहा था जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ा.

सोमवार को दो नवजात शिशुओं को सरकारी अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में भर्ती कराया गया था. अस्पताल अथॉरिटी ने इन दोनों बच्चों के मौत की पुष्टि कर दी है. वोल्टेज घटने-बढ़ने की वजह से एसी काम नहीं कर रहा था.

आपाधापी में चार बच्चों को तुरंत खानपुर और सोनीपत के दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया. एंबुलेंस न होने की वजह से बच्चों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने का काम मंगलवार तक चला. चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO)संत लाल वर्मा ने कहा, 'हम इस इलाके में वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं. इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.'