view all

कमला मिल्स हादसा: आरोपियों को पनाह देने वाला, क्रिकेटर्स-सेलेब्रिटीज़ का दोस्त गिरफ्तार

कमला मिल जांच के तार क्रिकेट मैच फिक्सिंग से जुड़ सकते हैं

FP Staff

मुंबई के कमला मिल्स परिसर में 29 दिसंबर को आग लगने की घटना में ‘1एबव’ पब के तीन मालिकों को अपने घर में कथित तौर पर पनाह देने के लिए एक होटल कारोबारी को आज गिरफ्तार कर लिया गया. मुंबई पुलिस  के मुताबिक, ‘‘शहर में कई होटलों और पबों के मालिक विशाल करिया को एन एम जोशी मार्ग थाने की एक टीम पूछताछ के लिए लाई और बाद में उनको गिरफ्तार कर लिया गया. ’’

जांच के दौरान पता चला कि 42 साल के करिया ने कृपेश संघवी, जिगर संघवी और अभिजीत मनकर को जुहू स्थित अपने घर पर पनाह दी थी. ये तीनों ‘1एबव’ पब के मालिक हैं. पुलिस ने मनकर की कार बरामद की जो करिया के आवास पर खड़ी थी. संघवी बंधु और मनकर 29 दिसंबर की घटना के बाद से फरार चल रहे हैं. पुलिस ने तीनों के बारे में सुराग बताने वाले के लिए एक लाख रुपये के ईनाम का ऐलान किया है.


‘1एबव’ पब में आग लगी थी और फिर निकट का मोजोज बिस्त्रो रेस्टो पब भी चपेट में आ गया था. इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस का कहना है कि करिया ने फरार आरोपियों की मदद की. विशाल करिया मुंबई के सोशलाइट सर्किल का जाना माना नाम हैं. बताया जाता है कि करिया के दोस्तों में कई बड़े क्रिकेटर शामिल हैं.

पुलिस के मुताबिक हरभजन सिंह जब भी मुंबई जाते हैं करिया के साथ रुकते हैं. इसके अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, आजिंक्य रहाणे और दूसरे तमाम नाम करिया के दोस्त हैं. तमाम आईपीएल मैचों में करिया को ड्रेसिंग रूम में देखा जाता है.

करिया की गिरफ्तारी के बाद हुक्का बार और मैच फिक्सिंग के तार जुड़ते भी दिख रहे हैं. करिया के पास मुंबई के तमाम हुक्का बार हैं इसके अलावा सिल्वर बीच एंटरटेनमेंट, सतारा प्रॉपर्टीज़, बालाजी फिनैक्टिक्स जैसी कई कंपनियां भी करिया के नाम हैं.