view all

जाधव के परिवार को मिला वीजा, 25 दिसंबर को होगी मुलाकात

पाकिस्तान ने उनकी पत्नी और मां को मंगलवार को वीजा उपल्बध करा दिया है, बताया जा रहा है कि वे दोनों कुलभूषण जाधव से 25 दिसंबर को इस्लामाबाद में मिल सकेगी

FP Staff

पाकिस्तान की ओर से कुलभूषण के परिवार को मिली मुलाकात की अनुमति के बाद अब पाकिस्तान ने उनकी पत्नी और मां को मंगलवार को वीजा उपलब्ध करा दिया है. बताया जा रहा है कि वे दोनों कुलभूषण जाधव से 25 दिसंबर को इस्लामाबाद में मिल सकेगी. पाकिस्तान ने भारतीय हाई कमीशन के एक अधिकारी को भी इस मुलाकात में शामिल होने की अनुमति दे दी है.

इससे पहले ये खबर सामने आई थी कि पाकिस्तान ने अपने हाई कमिशन को कुलभूषण के परिवार को वीजा जारी करने के निर्देश दिए थे.


21 महीने पहले पाकिस्तानी सुरक्षाबलों द्वारा हिरासत में लिए गए 47 वर्ष के भारतीय नागरिक जाधव को जासूसी और आतंकवाद के मामले में इस साल अप्रैल में पाकिस्तान की सैनिक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी.

भारत ने इस मामले में मई महीने में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) का रुख किया था. इसके बाद सुनवाई करते हुए आईसीजे ने जाधव की फांसी की तामील पर रोक लगा दी थी.