view all

वीरभद्र सिंह ने प्रणब के फैसले का किया बचाव, कहा-वे जहां चाहें जाने के लिए आजाद हैं

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि प्रणब मुखर्जी जो कुछ भी बोलेंगे, वह देश के हित में ही होगा

FP Staff

पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी नागपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं. उनके संबोधन से पहले कांग्रेस नेताओं की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता से बैठक को संबोधित न करने का आग्रह किया है तो दूसरी ओर सोनिया गांधी के प्रेस सचिल अहमद पटेल ने भी कुछ ऐसी ही टिप्पणी की है. इसी घमासान के बीच हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी प्रणब मुखर्जी को नसीहत दी है.


वीरभद्र सिंह ने कहा, मुझे भरोसा है कि प्रणब मुखर्जी नागपुर में ऐसा कुछ नहीं कहेंगे जो देश की भलाई में न हो. वे जो कुछ भी बोलेंगे, एक तरह से देश के भले के लिए होगा. उनके कार्यक्रम में शामिल होने पर मुझे कोई ऐतराज नहीं है. वे जहां चाहें, वहां जाने के लिए आजाद हैं.

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी प्रणब मुखर्जी के कार्यक्रम में जाने के फैसले का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि प्रणब दा के एक फैसले के कारण उन सवाल उठाना गलत है.

खुर्शीद ने कहा कि प्रणब मुखर्जी के फैसले का सम्मान किया जाए. उन्होंने NEWS18 से कहा, 'प्रणब दा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं. कई बार जब पार्टी मुसीबत में रही तो हम उनसे सलाह लेते थे. आज उनके एक फैसले के बाद उन पर सवाल उठाना गलत है.'

गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आरएसएस के कार्यक्रम में 'राष्ट्रवाद' पर भाषण देंगे, जिसको लेकर पूरे कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. पार्टी के कुछ नेताओं ने प्रणब मुखर्जी को पत्र लिख कर उनसे आग्रह किया है कि वो अपने फैसले पर फिर से विचार करें.