view all

आईएस या पाकिस्तान के झंडे लहराने वालों को नहीं छोड़ेंगे: बिपिन रावत

रावत ने यह बयान जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और बांदीपुरा इलाके में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के दौरान दिया.

FP Staff

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि जो लोग आतंकियों के एंकाउंटर में बाधा खड़ी करते हैं और सेना का मनोबल नहीं बढ़ाते वह भी एक तरह से आतंकियों के कार्यकर्ता ही है.

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जो लोकल लोग आईएसआईएस और पाकिस्तान के झंडे दिखाकर लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा करना चाहते हैं, उन्हें भी राष्ट्रद्रोही माना जाएगा और उन्हें बक्शा नहीं जाएगा.


रावत ने यह बयान जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और बांदीपुरा इलाके में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के दौरान दिया. पीएम नरेंद्र मोदी भी शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

14 फरवरी को बांदीपुरा इलाके में आतंकियों के साथ हुई घुसपैठ में 2 जवान शहीद हो गए थे. वहीं 12 फरवरी को भी कुलगाम इलाके में दो जवान शहीद हुए थे.

मेजर एस दहिया और 3 जवान आतंकियों के साथ अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. मेजर दहिया उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के क्रालगुंद इलाके में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. वहीं तीन और जवान आतंकियों से लड़ते बांदीपुरा इलाके में शहीद हुए.

पिछले 4 दिनों में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की तीन जगहों पर मुठभेड़ हो चुकी है. इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर कड़े फैसले लिए गए हैं.

12 फरवरी को दो नागरिकों के मारे जाने को लेकर अलगाववादियों के बंद के आह्वान को देखते हुए एहतियात के तौर पर अफसरों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कुछ हिस्सों में बुधवार को प्रतिबंध लगा दिया है.

कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुलगाम शहर सहित जिले के कुछ संवेदनशील इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगा दिया गया है.