view all

खराब इंजन ने डुबोया किंगफिशर एयरलाइंस: माल्या

प्रैट्ट एंड व्हिटनी कंपनी द्वारा खराब इंजन सप्लाई करने की वजह से उन्हें किंगफिशर एयरलाइंस के बिजनेस में नुकसान हुआ

FP Staff

विजय माल्या ने ट्वीट करके कहा कि प्रैट्ट एंड व्हिटनी कंपनी द्वारा खराब इंजन सप्लाई करने की वजह से उन्हें किंगफिशर एयरलाइंस के बिजनेस में नुकसान हुआ.

माल्या का यह भी कहना है किंगफिशर एयरलाइन को इंजन सप्लाई करने वाली प्रैट्ट और व्हिटनी कंपनी के स्वामित्व वाली आईएई को वे मुआवजे के लिए कोर्ट में घसीटेंगे.

फिलहाल विजय माल्या पर करोड़ों का कर्ज है और वह भारत से बाहर रह रहे हैं. इस चर्चित शराब व्यवसायी ने 2003 में किंगफिशर एयरलाइंस की शुरुआत की थी जो 2012 में भारी घाटे की वजह से बंद हो गई थी.

माल्या ने यह ट्वीट उस वक्त किया है जब 28 फरवरी को भारत के एविएशन रेगुलेटर ने कहा कि वो ए320 नियो विमानों में लगे प्रैट्ट एंड व्हिटनी के इंजनों की जांच कर रहा है. डाइरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने को इन इंजनों की जांच के आदेश दे दिए हैं.

ए320 प्लेन का एयर इंडिया, इंडिगो, गो-एयर जैसी बड़ी एयरलाइंस में काफी उपयोग होता है.