view all

पंजाब में ट्रेन हादसा: वीडियो में देखें कैसे खुशी बदली मातम में

घटना के समय एक दर्शक रावण दहन का वीडियो बना रहे थे जिसमें रेल हादसा कैप्चर हुआ है

FP Staff

पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां रावण दहन देख रहे 100 से ज्यादा लोग ट्रेन की चपेट में आ गए और इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, अमृतसर के चौड़ा बाजार में दशहरे पर रावण दहन का कार्यक्रम मनाया जा रहा था. लोग ट्रेन की पटरी पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे.


घटना के समय एक दर्शक रावण दहन का वीडियो बना रहे थे जिसमें रेल हादसा कैप्चर हुआ है. देखें वीडियो-

इसके साथ ही घटनास्थल पर मौजूद एक और दर्शक का वीडियो भी है जिसमें घटना कैप्चर हुई है.

पंजाब के अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. यहां एक ट्रेन की चपेट में आने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. दशहरे के मौके पर यह अनहोनी घटना सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब लोग अमृतसर के नजदीक चौड़ा बाजार में रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन देख रहे थे. वहीं मृतकों के लिए 5-5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया गया है.