view all

सरकार को खेती और किसानों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत: नायडू

उपराष्ट्रपति ने देश में कृषि उत्पादों के आवागमन के प्रतिबंधों को हटाने का भी सुझाव दिया

Bhasha

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा है कि सरकार को कृषि और किसानों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. खेती करने वालों के मसलों पर वैधानिक समितियों और मीडिया में गहरी चर्चा होनी चाहिए .

उन्होंने कहा कि गांवों और कृषि पर विशेष ध्यान देना चाहिए .उपराष्ट्रपति ने देश में कृषि उत्पादों के आवागमन के प्रतिबंधों को हटाने का भी सुझाव दिया .

नायडू यहां खेती पर आयोजित एग्रोविजन नामक एक सम्मेलन के उद्घाटन के बाद बोल रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘मैं स्वयं एक किसान हूं और मुझे इस बात का गर्व है कि किसान देश के अन्नदाता हैं. भारत की मूल संस्कृति कृषि है और ये सरकार की जिम्मेदारी है कि वे किसानों की चिंता को देखे.'