view all

राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह को संबोधित करेंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया

समारोह में ‘मीडिया के सामने चुनौतियां’ विषय पर परिचर्चा होगी और ‘पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार, 2017’ प्रदान किए जाएंगे

Bhasha

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की स्वर्ण जयंती के समापन समारोह का उद्घाटन करेंगे. भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

पीसीआई ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि समारोह में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और राज्यमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ भी शिरकत करेंगे.


पीसीआई के अध्यक्ष चंद्रमौलि कुमार प्रसाद समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

रिलीज के अनुसार समारोह में ‘मीडिया के सामने चुनौतियां’ विषय पर परिचर्चा होगी और ‘पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार, 2017’ प्रदान किए जाएंगे.

इसमें कहा गया कि इस मौके पर दुनिया भर की प्रेस परिषदों और इस तरह की संस्थाओं के करीब 30 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.

पीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि समापन समारोह को पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संबोधित करना था लेकिन उनके कार्यक्रम में कुछ बदलाव के चलते वह उपस्थित नहीं रहेंगे. इसलिए उपराष्ट्रपति नायडू इस समारोह का उद्घाटन करेंगे.