view all

प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौरा: वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

मोदी अहमदाबाद पहुंचने के बाद चार विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वह वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के आठवें एडिशन का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी कई परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी का कई नोबेल पुरस्‍कार विजेताओं से मुलाकात का भी कार्यक्रम है.

चार परियोजनाओं की शुरुआत


मोदी अहमदाबाद पहुंचने के बाद चार विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसकी शुरुआत वह गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए भूमि पूजन से करेंगे. योजना के तहत 250 करोड़ रूपए की लागत से स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा. वह 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो’ का भी उद्घाटन करेंगे जो 1.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है.

मोदी गांधीनगर के पास ‘गिफ्ट सिटी’ जाएंगे जहां वह देश के पहले इंटरनेशनल एक्सचेंज का उद्घाटन करेंगे. गिफ्ट सिटी के बाद प्रधानमंत्री साइंस सिटी जाएंगे जहां वह ‘नोबेल प्राइज सीरिज’ प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. चार दिनों के वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन की शुरुआत 10 जनवरी को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में होगी.