view all

मशहूर फिल्म अभिनेता कादर खान का कनाडा में 81 साल की उम्र में निधन

कादर खान के बेटे सरफराज ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि कनाडा के समयानुसार 31 दिसंबर को शाम 6 बजे उनका निधन हुआ. उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा

FP Staff

लंबे समय से बीमार चल रहे मशहूर फिल्म अभिनेता कादर खान का निधन हो गया है. वो 81 साल के थे. कादर खान प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी डिसऑर्डर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे. इस बीमारी की वजह से उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था. साथ ही उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी इसलिए उन्हें पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था.

कादर खान के बेटे सरफराज ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि कनाडा के समयानुसार 31 दिसंबर को शाम 6 बजे उनका निधन हुआ. उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा.

कादर खान की मौत की खबर तब आई है जब कई दिनों से मीडिया में उनकी मौत की खबर चल रही थी. खान के बेटे सरफराज ने इन खबरों को अफवाह करार दिया था और बताया था कि फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जन्मे कादर खान ने 1973 में आई फिल्म दाग से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस फिल्म में राजेश खन्ना मेन रोल में थे. कादर खान ने लगभग 300 फिल्मों में काम किया. अभिनेता बनने से पहले उन्होंने लगभग 250 फिल्मों के लिए डायलॉग भी लिखा.