view all

डीडीए स्कीम: 12,000 फ्लैट के लिए 30 जून को नई स्कीम होगी लॉन्च

डीडीए की ये स्कीम केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू लॉन्च करेंगे

Bhasha

डीडीए की नई हाउसिंग स्कीम कल लॉन्च हो रही है. इस स्कीम के अंतर्गत डीडीए 12,000 फ्लैटों का आवंटन करेगा.

डीडीए अधिकारियों ने बताया कि यह स्कीम विकास सदन में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू लॉन्च करेंगे.


'हम लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसका ब्रोशर तैयार है और सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं,' एक डीडीए अधिकारी ने कहा.

डीडीए फ्लैट्स में से ज्यादातर रोहिणी, द्वारका, नरेला, वसंत कुंज और जसोला में हैं. इनमें से 10,000 फ्लैट्स 2014 के हाउसिंग स्कीम वाली हैं और 2,000 खाली पड़ी हुई हैं.

जुर्माने के नए नियम  

डीडीए ने नॉन सीरियस खरीदारों पर लगाम लगाने और बाजार की अटकलों की जांच करने के लिए इस बार कई स्तरों पर जुर्माना लगाने की व्यवस्था की है.

डीडीए के एक अधिकारी ने कहा, ‘अगर कोई भावी खरीददार ड्रॉ निकलने की तारीख से पहले अपना आवेदन वापस लेता है तो उसके रजिस्ट्रेशन फीस से कोई राशि काटी नहीं जाएगी. दूसरा, कोई खरीददार ड्रॉ तारीख के बाद लेकिन डिमांड लेटर जारी होने से पहले ऐसा करता है तो रजिस्ट्रेशन फीस की 25 फीसदी राशि जब्त की जाएगी.’

उन्होंने कहा, ‘और अगर डिमांड लेटर जारी होने के बाद लेकिन 90 दिनों के भीतर फ्लैट लौटाया जाता है तो 50 फीसदी फीस जब्त किया जाएगा और इसकी बाद की अवधि के लिए पूरा रजिस्ट्रेशन फीस जब्त किया जाएगा.’