view all

वंदे मातरम के दौरान मेयर ने किया खड़े होने से इनकार

जब मेरठ मेयर से पूछा गया कि आखिर वो वंदे मातरम के वक्त खड़ी क्यों नहीं हुईं, तो इसपर उन्होंने कहा, विकास की बात कीजिए, मेरा ध्यान मत भटकाइये

FP Staff

मेरठ की मेयर सुनीता वर्मा अब एक नए विवाद में फंसती नजर आ रही है. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बीएसपी की मेयर वंदे मातरम बजाए जाने के वक्त भी खड़ी नहीं हुईं. इस बात को लेकर बीजेपी के पार्षदों ने जमकर विरोध किया और वर्मा के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं जब मेरठ मेयर से पूछा गया कि आखिर वो वंदे मातरम के वक्त खड़ी क्यों नहीं हुईं, तो इसपर उन्होंने कहा, विकास की बात कीजिए, मेरा ध्यान मत भटकाइये.

इससे पहले मेरठ शहर की नई चुनी गई मेयर ने पूर्व मेयर के वंदे मातरम गाने के आदेश पर रोक लगा दी थी. यूपी निकाय चुनाव में निर्वाचित बीएसपी की मेयर सुनीता वर्मा ने साफ कर दिया था कि मेरठ नगर निगम की बोर्ड बैठकों में वंदे मातरम नहीं गाया जाएगा. हांलांकि बैठक में राष्ट्रगान की परंपरा का पहले की तरह पालन होता रहेगा. सुनीता ने मेयर पद संभालने के बाद कहा था कि नगर निगम की किसी भी बोर्ड बैठक में आगे से वंदे मातरम का गान नहीं होगा.

इस पर बीजेपी नेता करुणेश नंदन गर्ग ने कहा था कि वो इसका नगर निगम के अंदर और बाहर हर जगह विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पार्षद इसके विरोधस्वरूप सड़कों पर उतकर वंदे मातरम गाएंगे.