view all

Uttarakhand UBSE UK Board Class 10, 12 results 2017: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित

UBSE मई के अंत में 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर सकता है.

FP Staff

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इससे पहले कहा जा रहा था कि उत्तराखंड बोर्ड 29 मई को रिजल्ट घोषित कर सकता है.

उत्तराखंड बोर्ड 2001 को स्थापित किया गया था. बोर्ड से तकरीबन 10 हजार स्कूल जुड़े हुए हैं. हर साल इसमें 3 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देते हैं. हर साल 1300 से अधिक एग्जाम सेंटर्स पर 300,000 से अधिक स्टूडेंट्स के लिए सालाना परीक्षाएं आयोजित कराती है.


यहां भी देख सकते हैं रिजल्ट

- ubse.uk.gov.in

- uaresults.nic.in

- results.gov.in

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.inubse.uk.gov.in पर जाएं.

- फिर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.

- उसके बाद 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

- अब अपना रोल नम्‍बर और रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर दर्ज करें.

- सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्‍ट पेज पर आ जाएगा.

बोर्ड की स्थापना 2001 में हुई. हाईस्कूल सर्टिफिकेट (HSC) 10वीं और हायर सेकेंडरी एजुकेशन (HSC) 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराता है. इस साल तकरीबन 2 लाख 80 हजार छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा् लिया, जिसमें से रेगुलर छात्र 148,230 थे, जबकि 5,584 प्राइवेट छात्र 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए. 12वीं की परीक्षा में तकरीबन 1,25,087 रेगुलर छात्रों और 8,330 प्राइवेट छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए.