view all

उत्तराखंड: शादी के कार्ड पर विधायक ने छपवाया सरकारी लोगो

हरिद्वार की जवालपुर सीट से विधायक सुरेश ने मंगलवार को कहा कि ऐसा करना कोई अपराध नहीं है क्योंकि वह खुद राज्य सरकार का हिस्सा हैं

FP Staff

उत्तराखंड के एक विधायक आजकल शादी के कार्ड को लेकर सुर्खियों में हैं. विधायक सुरेश राठोर ने शादी के कार्ड पर उत्तराखंड सरकार का लोगो इस्तेमाल किया है. हरिद्वार की ज्वालापुर सीट से विधायक सुरेश ने मंगलवार को कहा कि ऐसा करना कोई अपराध नहीं है क्योंकि वह खुद राज्य सरकार का हिस्सा हैं.

विधायक सुरेश राठोर ने अपने निजी काम के लिए सरकार का लोगो इस्तेमाल किया है. इस सरकारी लोगो विधायक ने अपनी पुत्री के विवाद के कार्ड के टॉप पर बाईं तरफ लगवाया है. शादी बुधवार को होने जा रही है.


शादी के कार्ड पर विवाद होने के बाद विधायक सुरेश राठोर ने कहा 'मैं एक गरीब बच्ची की शादी अपनी बेटी की तरह कर रहा था. लोगों को यह क्यों नहीं दिख सकता? मैं सरकार का हिस्सा हूं इसलिए मैंने कार्ड पर लोगो का इस्तेमाल किया. मैंने कई लोगों को इस प्रकार से सरकारी चीजों का इस्तेमाल करते हुए देखा है.' हालांकि अभी तक इस पर राज्य सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.