view all

उत्तराखंड: भारी बारिश की वजह से रेड अलर्ट जारी, स्कूल हुए बंद, सड़कें जाम

भारी बारिश की चेतावनी के बाद देहरादून में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

FP Staff

केरल में भारी बारिश और भू-स्खलन के बाद भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) रविवार को उत्तराखंड में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी कर चुका है. आईएमडी ने उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट वार्निंग जारी की है और आने वाले तीन दिनों के लिए ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है.

भारी बारिश की चेतावनी के बाद देहरादून में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है. इन स्कूलों में आंगनवाड़ी केंद्र भी शामिल हैं.

उत्तराखंड में शनिवार रात से ही बारिश हो रही है जिससे यहां रहने वाले लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. मलबे की वजह से सड़कें जाम हो गई हैं. मौसम खराब होने की वजह से कैलाश यात्रा जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बदरीनाथ नेशनल हाइवे बीती रात से ही बंद है क्योंकि मलबे की वजह से रास्ते से निकलना मुश्किल है, सड़कों की सफाई का काम जारी है. पूरी रात हुई बारिश की वजह से हरिद्वार में सड़कों पर पानी भर गया है.