view all

उत्तराखंड: लैंडस्लाइड में 8 लोग दबे, चार शव निकाले गए

बुधवार को उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में लैंडस्लाइड के चलते 8 लोग दबे गए

FP Staff

उत्तराखंड से फिर से लैंडस्लाइड की खबर आई है. इस लैंडस्लाइड में आठ लोगों के दबे होने की खबर है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी दीक कि बुधवार को उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में लैंडस्लाइड के चलते 8 लोग दबे गए.

बूढ़ा केदार के पास कोट गांव में लैंडस्लाइड में दबे इन आठ लोगों में से चार का शरीर निकाल लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.


वहीं उत्तराखंड में ही मंगलवार को पिथौरागढ़ जिले के मुंसियारी के धापा गांव में भी लैंडस्लाइड हुआ था. इस लैंडस्लाइ़ में बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन का एक कैंप बुरी तरह डैमेज हुआ था. हालांकि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं आई थी.

मंगलवार को ही टिहरी में एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गई थी और 22 लोग घायल हो गए थे. सुबह आठ बजे हुई इस दुर्घटना के समय बस पावकी देवी से ऋषिकेश आ रही थी. बस के अचानक सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से उसमें सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.