view all

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में अचानक खिसका मलबा, 7 के शव बरामद

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां चट्टान गिरने के कारण कुछ मजदूर मलबे के नीचे दब गए.

FP Staff

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बड़ा हादसा सामने आया है. उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में चल रहे आलवेदर रोड के निर्माण के दौरान शुक्रवार को अचानक मलबा खिसक गया. जिसके कारण कुछ मजदूर मलबे के नीचे दब गए. जिसके कारण कई मजदूरों की मौत हो गई तो कई घायल हो गए.

सरकारी सूत्रों के अनुसार, हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांसवाड़ा के पास हुआ. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए है. रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश गिल्डियाल के मुताबिक दुर्घटना स्थल से 7 शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. साथ ही बचाव काम जारी है.


फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की संभावना भी जताई जा रही है. जिसको लेकर राहत एंव बचाव का काम भी लगातार तेजी के साथ किया जा रहा है.