view all

उत्तरकाशी में बस खाई में गिरी, 23 लोगों की मौत

बस में सवार लोग चार धाम की यात्रा पर निकले थे

FP Staff

उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास इंदौर (मध्य प्रदेश) के तीर्थयात्रियों से भरी बस के खाई में गिर गई. हादसे में 23 यात्रियों के शव नदी से निकाला जा चुका है. बस में कुल 29 यात्री सवार थे.

उत्तराखंड के सीएम ने त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मारे गए लोगों के परिजनों को 1 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए देने का ऐलान किया है.

एक घायल ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. छह घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. बस में सवार लोग चार धाम की यात्रा पर थे. ये लोग गंगोत्री धाम के दर्शन करके वापस लौट रहे थे. खाई गहरी होने से बचाव दलों को राहत कार्य में काफी मुश्किलें आईं. बचाव दल के सदस्यों ने रस्सियों के सहारे घायलों और शवों को बाहर निकाला.

बस के उड़े परखच्चे

चट्टान वाला इलाका होने के कारण बस के चिथड़े उड़ गए. हालांकि बस भागीरथी नदी में बहने से बच गई. वैसे यह आशंका है कि कुछ यात्री नदी में बह गए होंगे.