view all

यूपी में पॉलीथिन बैन, 25 अगस्त से शुरू होगी जांच

पॉलिथिन बैन पर अमल न करने पर प्रतिष्ठान को सील करने के साथ-साथ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.

FP Staff

यूपी में योगी सरकार विशेष स्वच्छता अभियान के तहत पूरे प्रदेश में धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रही पॉलीथिन के विरोध में अब गहन जांच अभियान चलाएगी.

25 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के तहत सूबे के सभी नगर आयुक्त अपने-अपने इलाके में प्लास्टिक के कैरी बैग की बिक्री को रोकने के लिए नोटिस जारी करेंगे.


इस पर अमल न करने पर प्रतिष्ठान को सील करने के साथ-साथ जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी. सूबे के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने निर्देश जारी कर दिए हैं. खन्ना ने बताया कि 50 माइक्रॉन के पॉलीथिन को प्रतिबंधित किया गया है और इसका उपयोग रोकने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी कर दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि पॉलीथिन के कारण नाले, नालियां जाम होती हैं और जल निकासी न होने के कारण जलभराव की समस्या पैदा होती है. इससे मच्छर और गंदे पानी में पैदा होने वाली बीमारियां होती हैं. सरकार ने ये भी निर्देश दिए हैं कि संबंधित अधिकारी अपने इलाके के तीन बड़े प्लास्टिक कैरी बैग के उत्पादक, थोक विक्रेता और खुदरा विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का खुद निरीक्षण कर कार्रवाई करेंगे.

(न्यूज18 से साभार)