view all

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2017

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

FP Staff

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस बार 10वीं में 81.18 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. वहीं 12वीं में 82.62 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. 12वीं में प्रियांशी तिवारी ने टॉप किया है, जबकि 10वीं में फतेहपुर की तेजस्वी टॉपर बनीं हैं.

इससे पहले कहा जा रहा था कि बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा जून के पहले हफ्ते में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर सकता है.


हालांकि नतीजों को लेकर आधिकारिक तौर पर किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है.

गौरतलब है कि पिछले वर्ष यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं का रिजल्ट मध्य मई में जारी किया था. लेकिन इस बार चुनावों के चलते परीक्षा कार्यक्रम में देरी हुई. इस बार 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक हुई थी जबकि हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षा 16 मार्च से 1 अप्रैल तक चली थी.

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट वेबसाइट upresults.nic.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं. इसके अलावा छात्र examresults.net/up/ , results.gov.in पर लॉग इन कर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in खोलें.

- रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.

- अपना सही नंबर फिल करें.

- सब्मिट दबाएं और अपना रिजल्ट डाउनलोड करें.