view all

यूपी: बस यात्रा करके परिवहन की हालत सुधारेंगे मंत्री और अधिकारी

उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग के मंत्री और अधिकारी महीने में एक बार प्रदेश की सरकारी बसों में यात्रा कर उनकी हालात जानेंगे

Bhasha

उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग के मंत्री और अधिकारी महीने में एक बार प्रदेश की सरकारी बसों में यात्रा कर उनकी हालात जानेंगे और उनमें मिलने वाली खामियों को दूर करने का प्रयास करेंगे.

यूपी विधानपरिषद में एक लिखित सवाल के जवाब में प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने उक्त बात कही.


सदन में कई सदस्यों ने अलग अलग जिलों में सरकारी बसों की खराब हालत के बारे में सवाल किए. उनके जवाब में मंत्री ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान समय में सरकारी बसों से किराये के रूप में राजस्व में वृद्धि हुई है और हम यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रहे हैं.

यात्रियों की समस्या भी जानेंगे मंत्री और अधिकारी 

उन्होंने कहा कि कई सदस्य परिवहन विभाग की खराब बसों के बारे में बात कर रहे हैं. इसके लिये विभाग ने योजना बनाई है कि विभागीय मंत्री और अधिकारी महीने में एक बार प्रदेश के किसी जिले में जाकर वहां की सरकारी बसों में यात्रा करेंगे और उनकी हालत देखेंगे. वह इस दौरान यात्रियों की समस्याओं से भी रूबरू होंगे.

उन्होंने कहा कि मंत्री और अधिकारी तुरंत बस यात्रियों की समस्याओं का समाधान भी करेंगे.

परिवहन मंत्री ने बताया कि परिवहन विभाग की आय में पहले के मुकाबले वृद्धि हुई है, साथ यात्री सुविधाओं में भी सुधार हुआ है.