view all

भारत माता की जय और वंदे मातरम् बोलने पर हिंसक झड़प, 4 छात्र घायल

कॉलेज में सुबह के समय भारत माता की जय का नारा लगाने के बाद वर्ग विशेष के छात्रों पर हमला हुआ जिसमें 4 लोग घायल हो गए

FP Staff

यूपी के बलिया में वंदे मातरम् और भारत माता की जय का नारा लगाने पर छात्रों पर हमला होने का मामला सामने आया है. बिल्थरा रोड कस्बे में गांधी मुहम्मद अली मेमोरियल इंटर कॉलेज में वंदे मातरम् और भारत माता की जय कहने पर पाबंदी लगी हुई है, इसी बात पर सोमवार को हिंसक झड़प हो गई.

कॉलेज में सुबह के समय भारत माता की जय का नारा लगाने के बाद वर्ग विशेष के छात्रों पर हमला हुआ जिसमें 4 लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक बारहवीं के छात्र अनुज नारायण गौड़ की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है.


अनुज का कहना है कि बीते 5 अक्टूबर को उसने सबको बताया था कि कॉलेज में भारत माता की जय बोलने पर एक्शन लिया जाता है जिसके बाद कॉलेज के कई लोगों ने मिलकर हमला कराया. यह हमला उस वक्त हुआ जब वह तीन लड़कों के साथ स्कूल से बाहर जा रहा था.

अनुज के मुताबिक करीब 20-25 लोग आए और कॉलेज के बाहर लाठी, डंडों और चाकू से हमला कर दिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और कस्बे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.