view all

रिकवरी एजेंट्स ने दलित किसान को ट्रैक्टर से कुचला

45 वर्षीय किसान ज्ञानचंद ने तीन साल पहले एलएंडटी नाक की फाइनेंस कंपनी से पांच लाख रुपए का लोन लेकर ट्रैक्टर खरीदा था, सिर्फ 30-35 हजार रुपए का बकाया रह गया था जिसके एवज में उनकी जान चली गई

FP Staff

इस देश में एक तरफ जहां हजारों करोड़ रुपए का लोन लेकर लोग फरार हो जाते हैं मगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है तो दूसरी तरफ कुछ लाख रुपए का लोन लिया हुआ एक आम इंसान सिर्फ इसलिए मौत की घाट तक पहुंचा दिया जाता है क्योंकि अपने कुछ लाख के लोन का कुछ हजार नहीं चुका पाया होता है.

जी हां, एक ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर जिले से. यह जिला राजधानी से महज 60 से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सीतापुर जिले के महमूदाबाद के भौंरी गांव के रहने वाले दलित किसान ज्ञानचंद को रिकवरी एजेंट्स ने पैसे नहीं चुकाने के कारण मौत के घाट उतार दिया. और मौत भी ऐसी दर्दनाक दी जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती.


बीबीसी की खबर के मुताबिक, जब ज्ञानचंद अपने खेतों में काम कर रहे थे तभी 4-5 की संख्या में रिकवरी एजेंट्स वहां पहुंचे. इसमें से एक ने पहले ट्रैक्टर पर चढ़े ज्ञानचंद को धक्का दिया और जब वो गिर गए तो ट्रैक्टर से उनके शरीर को कुचल दिया. इतने से भी मन नहीं भरा तो पीछे मार्शल लिए खड़े ड्राइवर ने मृत शरीर के उपर से अपनी गाड़ी को पार कर गया.

45 वर्षीय किसान ज्ञानचंद ने तीन साल पहले एलएंडटी नाक की फाइनेंस कंपनी से पांच लाख रुपए का लोन लेकर ट्रैक्टर खरीदा था. ज्ञानचंद के भाई के मुताबिक, उन्होंने सारे पैसे लौटा भी दिए थे सिर्फ 30-35 हजार रुपए ही बाकी रह गए थे.

इन्हीं पैसों को वसूलने के लिए पहुंचे रिकवरी एजेंट्स ने जब इस घटना को अंजाम दिया तब खेत में ज्ञानचंद के अलावा एक और शख्स राजकिशोर मौजूद थे. राजकिशोर ने बताया कि वो कागज दिखाकर बकाया पैसों को जमा करने की बात कर रहे थे. ज्ञानचंद ट्रैक्टर नहीं ले जाने की मिन्नत करते रहे तब तक मैंने देखा कि वो ट्रैक्टर के नीचे दबे हैं.

राजकिशोर के मुताबिक, जब तक मैं गांव वालों को बुलाने के लिए आया तब तक रिकवरी एजेंट्स ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए थे और लाश को वहीं छोड़ दिया था. मृतक ज्ञानचंद की पांच बेटियां हैं. सबसे छोटी अभी महज 6 महीने की है.

पुलिस ने इस मामले में अभी तक सिर्फ एक गिरफ्तारी की है. पुलिस ने भरोसा जताया है कि वो सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर के कड़ी सजा देगी.