view all

इस्लाम अपनाने की धमकी देने वाले दलित ने किया सुसाइड का प्रयास

सुदेश ने या तो खुद की जान देने या इस्लाम मजहब अपनाने की धमकी दी है, क्योंकि उसकी जमीन पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने कथित तौर पर कब्जा कर लिया है

Bhasha

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर में एक दलित व्यक्ति के खिलाफ कथित रूप से आत्महत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने सोमवार को बताया कि व्यक्ति को अदालत से जेल ले जाया जा रहा था, उसी दौरान रास्ते में उसने ट्रेन के सामने कूदकर जान देने की कोशिश की.


गौरतलब है कि सुदेश कुमार (35) ने रविवार को प्रभावशाली व्यक्तियों पर उसकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की धमकी दी थी. इसके बाद पुलिस ने सुदेश को कानून और व्यवस्था में खलल डालने के आरोप में एहतियात के तौर पर गिरफ्तार किया था.

नगर मजिस्ट्रेट वैभव मिश्रा ने रविवार को बताया था कि सुदेश ने या तो खुद की जान देने या इस्लाम मजहब अपनाने की धमकी दी है, क्योंकि उसकी जमीन पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने कथित तौर पर कब्जा कर लिया है.

मिश्रा ने कहा कि भूमि से संबंधित मामला अदालत में लंबित है.

सुदेश और उसके समुदाय के अन्य लोगों ने 10 फरवरी को मजिस्ट्रेट दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया था.

उसको अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 107/151 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

कुमार ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी एक ज्ञापन दिया है जिसमें उसने कहा है कि अगर प्रशासन उसकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वह इस्लाम कबूल कर लेगा. उसने यह भी आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस उसके केस पर उसके लगातार की जा रही अपीलों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.