view all

बाबाओं के बाद अब नकली मौलानाओं की बारी, जारी होगी लिस्ट

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी फर्जी मौलानाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी में है.

FP Staff

नकली बाबाओं की लिस्ट जब जारी हुई तो लोगों ने पूछा नकली मौलानाओं की कब आएगी? इसी क्रम में अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) भी फर्जी मौलानाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी में है.

हाल ही में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने 14 फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी कर सरकार से इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.


न्यूज18 से बातचीत में AIMPLB के कार्यकारी सदस्य मौलाना खालिद राशीद फिरंगी महली ने कहा कि 'आजकल टीवी पर बहुत सारे फर्जी मौलाना नजर आ रहे हैं. इन मौलानाओं को इस्लाम और शरियत कानून के बारे में कुछ भी पता नहीं है. ऐसे मौलवियों और मौलानाओं के खिलाफ शिकंजा कसा जाना चाहिए जो मुस्लिम समुदाय और इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं.'

फर्जी मौलाना मुस्लिम समुदाय को कर रहे हैं बदनाम 

फिरंगी महली ने कहा, 'आजकल टीवी पर बहुत सारे मौलाना और मौलवी दिख रहे हैं जिनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है. बस उनका काम ये है कि एक टोपी पहनकर और दाढ़ी बढ़ाकर टीवी परिचर्चा में शामिल हो जाते हैं. ऐसे लोग मुस्लिम समुदाय को बदनाम कर रहे हैं क्योंकि इनके पास इस्लाम और शरिया का कोई ज्ञान नहीं है.'

उन्होंने कहा कि 'वह जल्द ही ऐसे फर्जी मौलवी और मौलाना के खिलाफ ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के समक्ष एक प्रस्ताव रखूंगा कि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. मेरा यह भी सुझाव है कि टेलीविजन डिबेट में सत्यापित लोग ही शामिल हों.'

शरिया कानून का दुरूपयोग करते हैं फर्जी मौलवी 

फिरंगी महली ने कहा कि एक बार में तीन तलाक और अन्य शरिया कानून का दुरुपयोग भी ये फर्जी मौलवी कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता ही नहीं है कि शरिया कानून में तीन तलाक की क्या प्रक्रिया है?

फर्जी बाबाओं पर नकेल कसने के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के कदम का फिरंगी महली ने स्वागत भी किया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को धर्म की जानकारी नहीं है वे समाज में उसे बदनाम करते हैं. ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

(साभार- न्यूज 18)