view all

सीएम योगी के भरोसे पर मटन विक्रेताओं ने खत्म की हड़ताल

सरकार ने मटन विक्रेताओं को ये आश्वासन भी दिया है कि कानून के दायरे में उनके लाइसेंस का नवीकरण किया जाएगा

Bhasha

उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में मटन विक्रेताओं की हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गई.

लखनऊ बकरा गोश्त व्यापार मंडल के पदाधिकारी मुबीन कुरैशी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हमें आश्वासन दिया है कि वह मौलवीगंज के बूचड़खाने को खोलेगी और एक अन्य बूचड़खाने का निर्माण कराएगी.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हमारी बात खुले मन से सुनी. हम रविवार से दुकानें खोलेंगे.

कुरैशी ने बताया कि सरकार ने मटन विक्रेताओं को ये आश्वासन भी दिया है कि कानून के दायरे में उनके लाइसेंस का नवीकरण किया जाएगा. हमें 15 से 20 दिन में लाइसेंस रिन्यू होने की उम्मीद है.

दुकानों में साफ सफाई के उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि दुकानदारों से साफ सफाई रखने के लिए कहा गया है.

मटन विक्रेताओं की हड़ताल पांच दिन चली. मीट विक्रेताओं और निर्यातकों की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात के बाद ही हड़ताल समाप्त होने के आसार बन गए थे.