view all

CM बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने पहली बार बुलाई DM की बैठक

खुद सीएम योगी ने एक-एक डीएम से बातचीत करके जिले में चल रही विकास योजनाओं के बारे में जानकारी ली

FP Staff

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं को लेकर रविवार को लखनऊ में सभी 75 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. तिलक हॉल में सुबह 11 बजे बुलाई गई बैठक में शौचालय निर्माण, गंगा किनारे गांव के विकास और ओडीएफ गांव पर समीक्षा की गई. खुद सीएम योगी ने एक-एक डीएम से बातचीत करके जिले में चल रही विकास योजनाओं के बारे में जानकारी ली.

सीएम बनने के बाद पहली बार हुई ऐसी मीटिंग


मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी ने पहली बार सभी डीएम को एक साथ बुलाया है. जानकारी के मुताबिक इस बैठक के बाद कुछ जिलों के जिलाधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती हैं.  शनिवार को उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया.

तेजतर्रार अफसरों में शुमार पांडेय ने एनेक्सी पहुंचकर चार्ज लिया. 1984 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडेय ख्यमंत्री योगी सहित बीजेपी और संघ के भी कई बड़े नेताओं के करीबी माने जाते हैं. इसके साथ ही वह अपनी कार्यशैली, ईमानदार छवि और कार्य को जल्द निपटाने के लिए जाने जाते हैं.

इसी कड़ी में यूपी के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राज प्रताप सिंह का वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) को योगी सरकार ने मंजूर कर लिया है. केंद्र सरकार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है. राज प्रताप सिंह का इसी 31 जुलाई को रिटायरमेंट था. वे पहले ही उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष बनाए जा चुके हैं. सोमवार को राज्यपाल राम नाईक के शपथ ग्रहण कराए जाने के बाद वे इस पद का कार्यभार संभालेंगे.

(अजीत सिंह के लिए न्यूज 18 की रिपोर्ट)