view all

मुंबई में योगी: यूपी में निवेश को बढ़ावा देने के लिए रोड शो करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई में देश के दिग्गज उद्योगपतियों से मुलाकात कर उन्हें यूपी में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे

FP Staff

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए शुक्रवार का दिन बहुत अहम साबित होने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई में देश के दिग्गज उद्योगपतियों से मुलाकात कर उन्हें यूपी में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे.

उत्तर प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री सीएम योगी का रोड शो आज मुंबई में होगा. इस रोड शो में रिलायंस, टाटा, बजाज ग्रुप समेत कई बड़े औद्योगिक घराने शामिल होंगे.


2017 में यूपी में बीजेपी की सरकार बनते ही प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने और रोजगारपरक उद्योगों की स्थापना करने के लिए सरकार ने औद्योगिक नीति तैयार की है. जुलाई 2017 में तैयार ये नीति निवेशकों को आकर्षित करने और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराने के लिए बनाई गई जय. नए निवेशकों के लिए तमाम तरह की सब्सिडी का भी ऐलान किया गया है. जो जितने रोजगार देगा उसको उतनी ही ज्यादा सब्सिडी मिलेगी.

पूर्वांचल और बुंदेलखंड में निवेश पर विशेष सब्सिडी की भी स्कीम है. इसी क्रम में दुनियाभर के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 21 ,22 फरवरी को लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. इस समिट में निवेशकों को बुलाने के लिए सरकार ने कई रोड शो किए हैं. पहला रोड शो 8 दिसंबर को नई दिल्ली में किया गया. उसके बाद बेंगलुरु, हैदराबाद और आज मुंबई में रोड शो का आयोजन किया जा रहा है.

मुंबई के रोड शो में सीएम योगी निवेशकों को बताएंगे कि सरकार उनके लिए क्या-क्या ऑफर दे रही है. उत्तर प्रदेश सरकार सरकार निवेश के लिए रियायती दरों पर बिजली और जमीन उपलब्ध कराएगी. योगी यह भी बताएंगे. कि दलित, पिछड़े, ओबीसी और महिलाओं को नौकरी देने पर क्या छूट दी जा रही है.

इसके अलावा उद्योगों को सुरक्षा देने की बात भी वह निवेशकों के सामने रखेंगे. उम्मीद की जा रही है कि मुंबई में होने वाले आज के रोड शो से भारी निवेश उत्तर प्रदेश सरकार को मिल सकता है.

21, 22 फरवरी को होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री को भी आमंत्रित किया जा रहा है. अगर प्रधानमंत्री आते हैं और यहां पर देशभर के इंवेस्टर्स इकट्ठे होते हैं तो उत्तर प्रदेश में उद्योगों के विकास का एक रास्ता साफ होगा. प्रदेश सरकार को पूंजी मिलेगी और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

(साभार- न्यूज18)