view all

प्रयागराज कुंभ में ऋद्धालुओं से भरी नौका पलटी, 12 लोग बचाए गए

मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने सभी 12 ऋद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस काम में गोताखोरों ने भी उनकी मदद की

FP Staff

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ में संगम में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव डूब गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नौका में 12 लोग सवार थे. हालांकि मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस काम में गोताखोरों ने भी उनकी मदद की.

अपर पुलिस अधीक्षक (अस्थापना) कुंभ मेला नीरज पाण्डेय ने बताया कि शनिवार सुबह संगम में स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की नाव का संतुलन बिगड़ गया. नाव डगमगाने लगी और वो धारा के बीच पलट गई.


बचाए गए सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए कुंभ क्षेत्र स्थित केंद्रीय अस्पताल भेजा गया है.

इस बार के कुंभ मेले में पहले भी दो हादसे हो चुके हैं. हालांकि इनमें कोई हताहत नहीं हुआ था.

बता दें कि प्रयागराज कुंभ 15 जनवरी (मकर संक्रांति) से शुरू हुआ था और यह 5 मार्च (महाशिवरात्र‍ि) तक चलेगा.