view all

फतेहपुर: अमोनिया गैस लीक, 42 मजदूर सुरक्षित निकाले गए

उत्तरप्रदेश के फतेहपुर के जहानाबाद इलाके में स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के लीक होने की खबर है

FP Staff

उत्तरप्रदेश के फतेहपुर के जहानाबाद इलाके में स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के लीक होने की खबर से हंगामा मच गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने न्यूज एंजेसी एएनआई को बताया कि 42 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जहानाबाद इलाके के लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. साथ ही इलाके से 2 किमी की दूरी पर सभी तरह के यातायात को रोक दिया गया है.

फतेहपुर जिले की डीएम सेलवा कुमारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया लीक होने की सूचना रविवार रात करीब 10 बजे मिली थी. सेलवा कुमारी ने पीटीआई से कहा कि कोल्ड स्टोरेज के आसपास कोई गांव नहीं है और न ही किसी के हताहत होने की कोई खबर मिली है. लीकेज की जानकारी मिलते ही मजदूरों ने जगह को खाली कर दिया. हम गैस के उड़ने का इंतजार कर रहे हैं.