view all

अमेरिका-भारत व्यापारिक शिखर सम्मेलन 28 नवंबर से, आएंगी इवांका ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप सम्मेलन में अमेरिकी दल की अगुवाई करेंगी

Bhasha

सिस्को के चेयरमैन जॉन चैंबर्स हैदराबाद में होने वाले वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस) में अमेरिका-भारत रणनीतिक भागीदारी मंच में व्यापार प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे. तीन दिन के इस सम्मेलन 28 नवंबर को शुरू होगा.

मंच ने एक बयान में कहा कि जीईएस में इस साल का विषय ‘पहले महिला, सभी की समृद्धि’ है. इसमें महिला सशक्तिकरण तथा महिला उद्यमियों को समर्थन देने पर जोर है.


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप सम्मेलन में अमेरिकी दल की अगुवाई करेंगी.

सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसमें दुनिया भर के करीब 1,500 उद्यमी, निवेश, सरकारी अधिकारी तथा व्यापार प्रतिनिधि शामिल होंगे.

कारोबार के लिए कड़े निर्णय लेने को तैयार है भारत 

अमेरिका-भारत रणनीतिक भागीदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष मुकेश आघी ने कहा कि शिखर सम्मेलन भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को खासकर व्यापार के नजरिये से और मजबूत बनाने में मदद करेगा. कई अमेरिकी कंपनियां भारत में निवेश संभावना पर गौर कर रही हैं.

आघी ने कहा, ‘भारत सरकार कड़े निर्णय लेने को इच्छुक है और संरचनात्मक सुधार कर रही है. कारोबार सुगमता में और सुधार पर लगातार ध्यान से भारत को निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी.’

केकेआर इंडिया, डेल ईएमसी जैसी कंपनियां यूएसआईएसपीएफ बोर्ड का हिस्सा होंगे. इससे पहले, जीईएस वाशिंगटन, इंस्ताबुल, दुबई, मारकेश, नैरोबी, कुआलालंपुर तथा सिलिकन वैली में हुए हैं.  ये पहला मौका है जब शिखर सम्मेलन दक्षिण एशिया में होगा.