view all

UPTET 2018 का रिजल्ट हुआ जारी, upbasiceduboard.gov.in पर करें चेक

रिपोर्ट्स के अनुसार 33 प्रतिशत यानी 11 लाख उम्मीदवारों ने इस साल परीक्षा पास कर ली है

FP Staff

यूपी बोर्ड ने उत्तर प्रदेश शिक्षक योग्यता परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है. बीते 18 नवंबर को आयोजित हुई इस परीक्षा में शामिल हुए परिक्षार्थी अपना रिजल्ट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बुधवार दोपहर दो बजे के बाद यह यूपी बोर्ड के साइट पर लाइव हो जाएगी.

रिपोर्ट्स के अनुसार 33 प्रतिशत यानी 11 लाख उम्मीदवारों ने इस साल परीक्षा पास कर ली है. सफल उम्मीदवार शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी कर सकेंगे. इसकी परीक्षा अगले वर्ष जनवरी में आयोजित की जाएगी.


ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

-upbasiceduboard.gov.in की साइट पर जाएं

- लिंक पर क्लिक करें

- रेजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और अन्य जानकारी डालें

- रिजल्ट आपके सामने है

राज्य में सहायक शिक्षकों की 69,000 भर्तियां 

वहीं दूसरी तरफ अगर आपको पढ़ने-पढ़ाने का शौक है और अपना भविष्य भी इसी क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राथमिक स्कूलों के लिए 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. 6 दिसंबर से शुरू होने जा रही आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है. आवेदन के लिए आवेदक को 600 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी वर्ग के लोगों के लिए 200 रुपए की छूट दी गई है.

इसके लिए परीक्षाएं 6 जनवरी को प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक परीक्षा होंगी और 16 दिनों के भीतर ही 22 जनवरी को परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश में 68,500 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद इस बार परिक्षा में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो, इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.पूर्व में कुल 68,500 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होती थी, अब इसमें 500 अतिरिक्त पदों को जोड़ा गया है. वहीं इस बार लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रस्नों और ओएमआर सीट पर होगी.